अभ्यास :-6.1 नेल्सन की कृत्रिम श्वसन विधि का अभ्यास करना । आवश्यक सामग्री :- दस्ताने , रबर मेट , साफ कपड़ा , आदि । कार्यविधि :- नेल्सन विधि कृत्रिम श्वसन की एक तकनीक है जिसका उपयोग उस व्यक्ति को साँस दिलाने के लिए किया जाता है जो डूबने, बिजली के झटके , गैस के असर या दम घुटने से बेहोश हो गया हो और उसकी साँसें बंद हो गई हों। जिसका उद्देश्य शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाकर फेफड़ों को सक्रिय करना और साँस लेने की क्रिया को पुनः शुरू करना है पीड़ित व्यक्ति को उल्टा (पेट के बल) जमीन या किसी सपाट सतह पर लिटाया जाता है। पीड़ित का चेहरा एक ओर किया जाता है जिससे की मुँह और नाक से पानी या कोई रुकावट बाहर निकल सके सहायक की स्थिति: सहायक पीड़ित के कंधों के पास घुटनों के बल बैठे दबाव देना (Compression): दो...
संदेश
अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं