अभ्यास क्रमांक- 01


संस्था के विभिन्न भागों और विधयुतीक कार्यशाला का अवलोकन करना ।

आवश्यक सामग्री : ड्रॉइंग शीट, पेंसिल, रबर मापक टेप इत्यादि ।

क्रियाविधि :

 1. सर्वप्रथम संस्था के विभिन्न विभागों की जानकारी अनुमोदक महोदय से प्राप्त की ।

 2. इसके पश्चात संस्था के विभिन्न विभागों मे बारी बारी से जाकर विभागों के कार्य के बारे मे जाना और समझा ।

 3. संस्था के विभिन्न विभाग और कार्यालय प्राचार्य कार्यालय, स्टाफ रूम, स्टोर रूम, लईब्रेरी, कंप्युटर लैब, क्लास रूम, कार्यशाला ,स्मार्ट क्लास इत्यादि।   

 4. संस्था के विभिन्न भागों का एक मानचित्र बनाया ।  

सावधानी :

 1.  बिना अनुमति प्राप्त किए संस्था के किसी भी विभागों मे प्रवेश नहीं करना चाहिए ।

 2. सुरक्षा संबंधी सभी अनुदेशों का पालन करना चाहिए ।

 3. किसी भी प्रकार के उपकरणों वाइरिंग आदि को बिना अनुमति नहीं छूना चाहिए ।

परिणाम:

संस्था के विभिन्न विभागों के नारे मे जाना तथा कार्यशाला मे कार्य  करने के तरीकों के बारे मे जाना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट