अभ्यास -03
विधयुतिक दुर्घटनाओ के लिए निवारक उपायों का अभ्यास करना ।
आवश्यक सामग्री :-
रस्सी , डंडा , safty belt , इंसुलटेड औजार , रबर मेट , दस्ताने, सिड़ी आदि ।
सुरक्षा सावधानी संबंधी निर्देश :-
1. कार्यशाला के अन्दर अनुचित कपड़े, टाई इत्यादि पहनकर न जाएँ।
2. कार्यशाला में अनुशासन में रहे । कार्यशाला में दौड़ना, वस्तुओं को इधर-उधर फेंकना, बिना किसी जानकारी के किसी उपकरण को छूना नहीं चाहिए ।
3. मशीनो के बीच केवल सही स्थान पर ही चलें।
4. कार्यशाला में अनुदेशकों के निर्देशों (guidelines) का पालन करें।
5. खराब हुए अथवा अनुपयुक्त औजार का प्रयोग न करें।
6. कार्य करने के गलत विधि से खतरा हो सकता है। जैसे-बिना हैण्डिल की रेत्ती से कार्य करना, मेन स्विच ऑफ किए बिना मशीनों की मरम्मत का कार्य करना , चलती मशीन को रोकने की कोशिश करना आदि।
7. मशीनों के धात्विक भाग ठीक प्रकार से अर्थ किया हों।
8. कम रोशनी होने पर मशीनों पर कार्य करने से बचना चाहिए ।
9. किसी भी प्रकार के तार, स्विच, फ्यूज, मेन स्विच आदि को न छेड़ें।
10. किसी मशीन या उपकरण के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी न हो तो इसे न छेड़े ।
11.किसी भी कार्य को जलबाजी मे न करें।
परिणाम :-
कार्यशाला मे विधयुतिक दुर्घटनाओ तथा उनके निवारक उपायों के बारे मे जाना ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें