अभ्यास -04
कार्यस्थलों पर अग्निशमन के लिए अभ्यास करना ।
आवश्यक सामग्री :-
रेत से भारी बाल्टी , विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्र ।
क्रियाविधि :-
1. सर्वप्रथम जोर जोर से आग-आग किल्लाते हुए लोगों को सचेत करे ।
2. आपातकालीन दरवाजों को खोल दे ।
3. विधयुत की आपूर्ति को तुरंत बंद करके अग्नि शामक को सूचित करे ।
4. चित्र मे बताए अनुसार आग की पहचान कर निम्न चरण का पालन करते हुए अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करे।
अ. P.A.S.S.(Pull, Aim, Squeeze, Sweep) इसका अर्थ है पहले लिवर खिचो फिर निशान लगाओ दबाओ और स्वीप करो ।
5. आग को उसके स्रोत और प्रकार के आधार पर कई तरह से वर्गीकृत किया जा सकता है,
- वर्ग A: ठोस पदार्थों जैसे लकड़ी, कागज और कपड़े से लगने वाली आग.
- वर्ग B: ज्वलनशील तरल पदार्थों जैसे पेट्रोल, डीजल और तेल से लगने वाली आग.
- वर्ग C: गैसों से लगने वाली आग.
सावधानियाँ:-
1. आग लगने की स्थिति मे घबराना नहीं चाहिए तथा जल्द सबको सूचित करना चाहिए ।
2. यदि आग भयंकर हो तो अकेले उसे बुझाने का जोखिम न ले ।
3. अग्निशामक यंत्र expiry date वाले न हो ये पहले ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।
परिणाम:-
इस अभ्यास द्वारा हमने आग्निशामन की प्रक्रिया के बारे मे सीखा ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें