अभ्यास :- 05
कार्यशाला मे दुर्घटना की स्थिति मे प्राथमिक उपचार का अभ्यास करना ।
आवश्यक सामग्री :-
साफ कपड़ा, कॉटन, बैन्डिज, बीटाडीन, डेटोल , स्ट्रेचेर, draper, जालीदार कॉटन कपड़ा, रबर मेट इत्यादि।
क्रियाविधि:-
1. सर्वप्रथम पीड़ित के कपड़ों को थोड़ा ठिला करना चाहिए ताकि वह सरलता से सांस ले सके।
2. पीड़ित के मुह को खोलकर साफ करे।
3. पीड़ित को सावधानी पूर्वक समतल साफ हवादार स्थान पर लिटाये ।
4. विद्धुत की चपेट मे आए व्यक्ति को रबर मेट या लकड़ी के टेबल पर लिटाये ।
5. पीढ़ित का कोई यंग जल हो या कट छील गया हो तो उसे साफ करने के पश्चात फर्स्ट ऐड बॉक्स मे उपलब्ध मरहम को सावधानी पूर्वक लगाए ।
6. यदि रक्त ज्यादा बह रहा हो तो घाव को साफ कपड़े से कसकर बाँधे ।
7. यदि घाव बड़ा व गहरा हो तो मजबूती से साफ कपड़ा बाँधे व नजदीकी उपचार केंद्र तक पहुंचाए ।
सुरक्षा सावधानियाँ :-


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें